[ad_1]

                        वाराणसी में पीएम मोदी
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को वाराणसी आ रहे हैं। काशी में पीएम मोदी के स्वागत शंख की ध्वनि, ढोल-नगाड़े और गुलाब की पंखुड़ियों से होगा। शहर के चौराहों पर मंत्री, विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष पीएम का स्वागत करेंगे। जनप्रतिनिधियों को एक-एक चौराहे को सजाने की जिम्मेदारी दी गई है।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 24 मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे वाराणसी पहुंचेंगे और दिन के ढ़ाई बजे तक शहर में रहेंगे। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में समारोह होगा। प्रधानमंत्री की जनसभा में पचास हजार लोगों भीड़ जुट सकती है। पीएम के जनसभा स्थल पर तैयारी शुरू हो गई हैं। प्रभारी व सांसद सुब्रत पाठक, रवि किशन सहित तमाम नेता जनसभा को सफल बनाने में जुटे हैं।
पीएम टीबी रोग से संबंधित सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। पीएम काशी को करीब 18 सौ करोड़ की सौगात देंगे। जिसमें करीब 29, नौ का शिलान्यास, नौ का लोकार्पण होगा। इस दौरान पीएम इंटरनेशल स्टेडियम, ATC टॉवर और रोपवे समेत कई सौगात काशी के लोगों को देंगे।
[ad_2]
Source link