[ad_1]
स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC प्रॉसेसर से होगा लैस
OnePlus Ace 2 Pro के बारे में कुछ लीक्स भी सामने आये हैं. इनके मुताबिक, इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और बायोनिक वाइब्रेशन सेंसर मोटर दिया जा सकता है. इसके साथ ही, फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC प्रॉसेसर दिया जा सकता है. बताया जा रहा है कि इस फोन की रैम चिप SK Hynix द्वारा बनायी गई है और यह 54 ऐप्स काे एक्टिव रखती है. यही नहीं, इस दमदार चिप के दम पर यह फोन 41 ऐप्स को 72 घंटों तक बैकग्राउंड में चलाने में सक्षम है.
[ad_2]
Source link