[ad_1]

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखनऊ में वजीरगंज थाने से फरार 25 हजार के इनामी विपिन उर्फ विवेक मौर्या को पुलिस 30 दिन बाद पकड़ पाई। पुलिस ने शातिर को बिरहाना रेलवे क्रॉसिंग के पास गिरफ्तार किया है। पूछताछ में विपिन ने कुबूला कि उसकी पत्नी एक युवक से प्रेम करती है। जब वह जेल गया तो पत्नी बिहार के एक युवक के साथ रहने लगी। दोनों को सबक सिखाने के लिए ही भागा था।
एसीपी चौक आईपी सिंह के मुताबिक, लखीमपुर खीरी के गौरिया निवासी विपिन को वजीरगंज पुलिस ने 17 दिसंबर को दबोचा था। दूसरे दिन थाने में नित्यक्रिया की बात कहकर आरोपी भाग निकला था। इस पर पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज किया गया था। साथ ही डीसीपी पश्चिम ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। तलाश में तीन टीमें लगाई गई थीं।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा के मुताबिक, फरार होने के बाद विपिन प्रदेश के कई जिलों में रहा। इसके बाद दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड में भी छिपकर रहा। इस दौरान टीम ने करीब 32 स्थानों पर दबिश दी थी, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। कुछ दिन पहले उसकी लोकेशन लखनऊ में मिली थी। सूचना थी कि विपिन वकील के जरिये कोर्ट में समर्पण की तैयारी में है। इससे पहले ही उसे दबोच लिया गया।
पहले भी दे चुका है चकमा
इससे पहले विपिन चार नवंबर को जिला कारागार से एडीजे-19 की कोर्ट में पेशी पर आने के समय पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। इसके बाद वजीरगंज पुलिस ने 44 दिन बाद उसे रेजीडेंसी से दबोचा था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर चोरी, जालसाजी व आर्म्स एक्ट के 23 केस दर्ज हैं।
[ad_2]
Source link