[ad_1]

काशी की उड़न परी तामसी ने जीता स्वर्ण पदक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वाराणसी की बेटी तामसी सिंह ने 10 किलोमीटर की दूरी 34 मिनट 12 सेकेंड में पूरी करके नंबर वन का खिताब अपने नाम कर लिया। साथ ही स्वर्ण पदक जीता है। एथलीट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली तामसी को काशी की उड़न परी का खिताब दिया गया है।
बंगलूरू में रविवार को टीसीएस वर्ल्ड 10 मैराथन दौड़ प्रतियोगिता हुई। इसमें 10 देशों के एथलीटों ने हिस्सा लिया। तामसी ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए श्रेष्ठता साबित की है। तामसी मूलरूप से मिर्जापुर के सीखड़ गांव की रहने वाली हैं, लेकिन वाराणसी में किराये का मकान लेकर रहती हैं।
42 किलोमीटर के मैराथन दौड़ में रजत पदक
लालपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल में प्रशिक्षक चंद्रभान यादव की निगरानी में रोजाना अभ्यास करती हैं। प्रशिक्षक ने बताया कि गर्मी ज्यादा पड़ रही है, इसलिए तामसी ने उत्तराखंड के रानीखेत में एक महीने तक अभ्यास किया। इसके बाद टीसीएस वर्ल्ड 10 मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने बंगलूरू गईं। उधर, तामसी ने बताया कि पहले रांची में आयोजित टीसीएस 42 किलोमीटर के मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया था। इसमें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा था। अब स्वर्ण पदक हासिल करके अच्छा लग रहा है। इंदिरा मैराथन में भी हिस्सा लिया है। 10 और मैराथन में हिस्सा ले चुकी हूं।
[ad_2]
Source link