[ad_1]
Google Ban 36 Apps: गूगल ने प्ले स्टोर से 36 एंड्रॉयड ऐप्स को डिलीट कर दिया है. इन खतरनाक ऐप्स को सबसे पहले McAfee द्वारा स्पॉट किया गया था. मैकेफी कंपनी की रिसर्च टीम ने इन ऐप्स को लेकर कहा कि ये एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बड़ा खतरा हैं क्योंकि ये ऐप्स फोन में मौजूद डेटा से छेड़छाड़ कर रहे थे. गूगल ने मैकेफी की रिपोर्ट पर गंभीरता से एक्शन लिया है. ऐसे में आपको भी एक्शन लेना चाहिए. अगर आपके भी फोन में इनमें से कोई ऐप मौजूद है, तो उसे बिना देर किये हटा दें.
[ad_2]
Source link