[ad_1]
नई दिल्ली: अगर आप अपने बजट के अनुसार सस्ती कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. नए साल की शुरुआत में देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर और किफायती बजट कार वैगन आर पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है. कंपनी की यह कार बाजार में बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में हमेशा टॉप पर रही है. मारुति की ओर से डिस्काउंट दिए जाने के बाद मारुति सुजुकी वैगन आर करीब 40 हजार रुपये तक सस्ती हो गई है. कंपनी की ओर से छूट दिए जाने के बाद यह कार टाटा टियागो और मारुति सेलेरियो से भी सस्ती हो गई है और सिट्रोएन सी3 को टक्कर दे रही है. आइए, इस सस्ती मारुति कार की डिटेल्स के बारे में जानते हैं.
मारुति सुजुकी वैगन आर की प्राइस
भारत के एक्स-शोरूम में मारुति सुजुकी वैगन आर की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 7.42 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी की ओर से इस कार पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. इस कार पर ग्राहकों को करीब 39 से 40 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिसके चलते यह पहले के मुकाबले अधिक सस्ती हो गई है. इस छूट के बाद इस कार को आम आदमी भी आराम से खरीद सकता है.
मारुति सुजुकी वैगन आर के वेरिएंट्स
मारुति सुजुकी वैगन आर किफायती कार करीब 12 वेरिएंट के साथ आती है. इनमें एलएक्सआई, एलएक्सआई सीएनजी, वीएक्सआई, वीएक्सआई सीएनजी, वीएक्सआई एजीएस, जेडएक्सआई, जेडएक्सआई एजीएस, जेडएक्सआई प्लस, जेडएक्सआई प्लस एजीएस, जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन और जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन एजीएस वेरिएंट्स शामिल हैं. ये 5 सीटर कार है, जिसमें कम से कम करीब 5 सवारियां आराम से बैठकर अपने गंतव्य तक जा सकते हैं.
मारुति सुजुकी वैगन आर के इंजन
मारुति सुजुकी वैगन आर के नए मॉडल में दो इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं. इनमें 1-लीटर (67पीएस और 89एनएम) और 1.2-लीटर (90पीएस और 113एनएम) शामिल हैं. दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की च्वॉइस मिलती है. 1-लीटर इंजन के साथ इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है. सीएनजी मॉडल का पावर आउटपुट 57पीएस और 82.1एनएम है. इसके साथ ही, केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.
मारुति सुजुकी वैगन आर के फीचर्स
मारुति सुजुकी वैगन आर में 7-इंच टचस्क्री डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स और 14 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी मॉडल में) जैसे फीचर दिए गए हैं. बाजार में इस कार का मुकाबला मारुति सेलेरियो, टाटा टियागो और सिट्रोएन सी3 से है.
मारुति सुजुकी वैगन आर के माइलेज
- 
1-लीटर पेट्रोल मैनुअल : 23.56 किलोमीटर प्रति लीटर 
- 
1-लीटर पेट्रोल एएमटी : 24.43 किलोमीटर प्रति लीटर 
- 
1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल : 24.35 किलोमीटर प्रति लीटर 
- 
1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी : 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर 
- 
1-लीटर पेट्रोल-सीएनजी : 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम 
[ad_2]
Source link