[ad_1]
स्टेशनों पर बढ़ाई जा रहीं यात्री सुविधाएं
ट्रेनों और यात्रियों का दबाव बढ़ने से पहले पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को दुरूस्त किया जा रहा है। पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक की जा रही है। सर्कुलेटिंग एरिया में पार्किंग के इंतजाम ठीक किए जा रहे हैं। दोनों प्रवेश द्वार की तरफ यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। स्टेशन से रोजाना सुबह 11 बजे महानगरी और दोपहर के समय वंदे भारत का संचालन होगा। गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या भी आधा दर्जन से अधिक होंगी। रात में शिवगंगा और बनारस-दिल्ली सुपरफास्ट समेत अन्य प्रमुख ट्रेनें चलती हैं। लोहता और शिवपुर स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। पिछले दिनों ही उत्तर रेलवे के पीसीओएम मनोज कृष्ण अखौरी ने इन दोनों स्टेशनों पर परिचालन और यात्री सुविधाओं को परखा था।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
वाराणसी-आसनसोल मेमू 31 अगस्त से 15 अक्तूबर तक
बनारस-भटनी और गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम पैसेंजर एक सितंबर से 15 अक्तूबर तक
वाराणसी सिटी-भटनी एक्सप्रेस स्पेशल 31 अगस्त से 14 अक्तूबर तक
नई दिल्ली जाने वाली महामना एक्सप्रेस 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 व 30 सितंबर और 3, 5, 7, 10, 12 व 14 अक्तूबर
एकतानगर जाने वाली महामना 14, 21 व 28 सितंबर और 5 व 15 अक्तूबर को
मैसूर एक्सप्रेस 14, 16, 21, 23, 28 व 30 सितंबर और 5, 7, 12 व 14 अक्तूबर को
अर्चना एक्सप्रेस 9,12, 16, 19, 23, 26 व 30 सितंबर और 3, 7, 10 व 14 अक्तूबर को
दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण 11 सितंबर से 15 अक्तूबर तक
माल्दा टाउन-आनंद विहार वीकली एक्सप्रेस 15, 22 व 29 सितंबर और 6 व 13 अक्तूबर
माल्दा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 12, 16, 19, 23, 26 व 30 सितंबर और 3, 7, 10 व 14 अक्तूबर
हरिहर एक्सप्रेस 11, 14, 18, 21, 25 व 28 सितंबर व 2, 5, 9, 12 व 16 अक्तूबर
शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 12, 19 व 28 सितंबर और 3 व 10 अक्तूबर
गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 11 सितंबर से 15 अक्तूबर तक
गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस 11, 18 व 25 सितंबर और 2 व 9 अक्तूबर
कामाख्या एक्सप्रेस 20 व 27 सितंबर और 4 व 11 अक्तूबर
छपरा स्पेशल क्लोन 11, 18 व 15 सितंबर और 2 व 9 अक्तूबर
छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस 20 सितंबर से 15 अक्तूबर तक
जलियावाला बाग एक्सप्रेस 18, 20, 25 व 27 सितंबर और 4, 6, 11 व 13 अक्तूबर
बनारस-सम्बलपुर एक्सप्रेस 21, 25 व 28 सितंबर और 2, 5, 9 व 12 अक्तूबर
बनारस-रांची एक्सप्रेस 20, 22, 23, 24, 26, 27, 29 व 30 सितंबर और 1, 3, 4, 6, 7, 8, 10, 11, 13, 14, 15 व 19 अक्तूबर
अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 24 सितंबर और 1 व 8 अक्तूबर
उदयपुर-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस 20 व 27 सितंबर और 4 व 11 अक्तूबर
पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ सुपरफास्ट 20, 24 व 27 सितंबर और 1, 4, 8 व 11 अक्तूबर
बनारस-हुबली साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 सितंबर और 1, 8 व 15 अक्तूबर
बनारस-बक्सर मेमू 20 सितंबर से 15 अक्तूबर तक
बलिया-दादर स्पेशल 22, 24, 27 व 29 सितंबर और 1, 4, 6, 8, 11, 13 व 15 अक्तूबर
गोरखपुर-दादर स्पेशल 21, 23, 25, 26, 28 व 30 सितम्बर और 2, 3, 5, 7, 9, 10, 12, 14 व 16 अक्तूबर
छपरा-जालना स्पेशल 22 व 29 सितंबर और 6 व 13 अक्तूबर
बनारस-विशाखापट्टनम स्पेशल 21 व 28 सितंबर और 5 व 12 अक्तूबर
बरौनी फेयर स्पेशल 19 व 26 और 3 व 10 अक्तूबर
अहमदाबाद-पटना स्पेशल 18 व 25 सितंबर और 2 व 9 अक्तूबर
ओखा-नहारलगुन स्पेशल 19 व 26 सितंबर और 3 व 10 अक्तूबर
शब्दभेदी एक्सप्रेस 31 अगस्त, 7, 14, 21 व 28 सितम्बर और 5 व 12 अक्तूबर
[ad_2]
Source link