5G सिग्नल महत्वपूर्ण विमान प्रणालियों को प्रभावित कर सकते हैं, सरकार ने राज्यसभा में कही यह बात

[ad_1]

5G signals may affect vital aircraft system: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सुरक्षित नागरिक विमान संचालन पर 5G सिग्नल के संभावित प्रभाव पर कोई अध्ययन नहीं किया है. हालांकि DGCA ने विमान में लगे रेडियो अल्टीमीटर पर 5G C-बैंड सिग्नल के संभावित हस्तक्षेप और हवाई यात्रा में शामिल जोखिम पर 5G के लॉन्च के दौरान विभिन्न देशों द्वारा किये गए अध्ययन/कार्रवाई की समीक्षा की है. यह जानकारी सरकार की ओर से राज्यसभा में दी गई.

सरकार ने राज्यसभा में कहा है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने नागरिक विमान के सुरक्षित परिचालन में, 5जी सिग्नल के संभावित प्रभाव पर कोई अध्ययन नहीं किया है. उन्होंने कहा कि तथापि, डीजीसीए ने 5जी की शुरुआत के दौरान, विमान में लगे रेडियो अल्टीमीटर पर 5जी सी-बैंड सिग्नलों के संभावित प्रभाव तथा हवाई यात्रा में इसके जोखिम को लेकर विभिन्न देशों द्वारा किये गए अध्ययन एवं कार्रवाई की समीक्षा की है. नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी.

रेडियो अल्टीमीटर का इस्तेमाल ऊंचाई मापने के लिए किया जाता है. वीके सिंह ने कहा कि समीक्षा में यह दर्शाया गया है कि सी-बैंड 5जी सिग्नलों के कारण, विमान में स्थापित रेडियो अल्टीमीटर के काम करने की क्षमता प्रभावित हो सकती है, जो प्रमुख विमान प्रणालियों पर प्रभाव डाल सकते हैं तथा इसके परिणामस्वरूप विमान परिचालन असुरक्षित हो सकते हैं.

सिंह ने कहा कि व्यवधान को कम करने के लिए, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) को हवाई अड्डों के आसपास 5जी टावर लगाते समय विभिन्न कदम उठाने को कहा गया है. इनमें हवाई अड्डों के पास सुरक्षा और बफर जोन स्थापित करना शामिल हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *