छेड़खानी से तंग आकर वारदात: पहले नींद की गोली खिलाई, फिर कुल्हाड़ी से हाथ-पैर काटकर रेलवे लाइन पर फेंक दिया शव

[ad_1]

Murder for teasing First gave him sleeping pill then cut off his hands and legs and threw dead body on railway

13 सितंबर को रेलवे ट्रैक पर मिला था क्षत-विक्षत शव
– फोटो : फाइल

विस्तार


यूपी के सोनभद्र जिले के जोरुखाड़ गांव में 13 सितंबर को रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश मिलने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने झारखंड निवासी दंपती को गिरफ्तार किया है। छेड़खानी से तंग आकर उन्होंने युवक की हत्या की बात स्वीकार की। दोनों ने बताया कि पहले युवक को नींद की गोली खिलाकर बेहोश किया। फिर कुल्हाड़ी और चाकू से दोनों हाथ-पैर काटकर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। 

बीते 13 सितंबर की रात जोरूखाड गांव में रेलवे ट्रैक पर एक युवक की क्षत-विक्षत लाश मिली थी। उसके दोनों हाथ-पैर कटे हुए थे। काफी प्रयास के बाद युवक की पहचान सीमावर्ती झारखंड के नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के कधवान गांव निवासी इरशाद आलम के रूप में हुई। पिता मुर्तजा हुसैन ने 22 सितंबर को थाने में तहरीर देकर बेटे की हत्या का आरोप लगाया था।

छेड़खानी से तंग आकर छोड़ दिया था गांव मगर…

मामले का खुलासे में जुटे थाना प्रभारी श्याम बिहारी ने परिजनों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर युवक के गांव के ही जाकिर अंसारी व उसकी पत्नी साइमा अंसारी को विंढमगंज थाना क्षेत्र के देवड़ी गांव से हिरासत में लेकर पूछताछ की। एसओ ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात स्वीकार की है।

ये भी पढ़ें:  फार्मासिस्ट ने बुखार आने पर कराई जांच तो मिले डेंगू जैसे लक्षण, प्राइवेट अस्पताल में मौत

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *