बरेली: दहेज नहीं मिला तो पति ने की हद पार, पत्नी से बोला- तेरे अश्लील फोटो वायरल कर दूंगा

[ad_1]

Husband harasses wife for dowry in Bareilly

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बरेली में महिला की शादी के पांच महीने के बाद ही ससुराल वालों ने दहेज की खातिर उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। आरोप है कि विवाहिता का गर्भपात करा दिया गया। इतना ही नहीं, पति ने निजी पलों के फोटो खींच लिए और वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़िता की तहरीर पर सुभाषनगर थाना पुलिस ने रिपोर्ट कर ली है।

मढ़ीनाथ निवासी युवती की शादी अप्रैल में शांति विहार निवासी निवासी प्रभाशंकर से हुई थी। शादी में 11 लाख रुपये खर्च किए गए। विवाहिता का आरोप है कि पति प्रभाशंकर, सास देवकी, देवर हेमंत पांच लाख रुपये और कार मांगने लगे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर तीनों उसकी पिटाई करते थे। 

ये भी पढ़ें- प्रेमी से मिटवाया सुहाग: बीवी ने रची साजिश, बेहोश होने पर जिंदा रेल पटरी पर लिटाया; बोली- नहीं रखता था खुश

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *