उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे के पास काम करते समय नदी में गिरे बीआरओ के दो मजदूर, एक की मौत

[ad_1]

Uttarkashi Two BRO workers fell into the river while working near Gangotri Highway

गंगोत्री हाईवे के पास हादसा
– फोटो : amar ujala

विस्तार


गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास पोखू देवता मंदिर के पास काम करते समय बीआरओ के दो मजदूर नदी में गिर गए। पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। दोनों मजदूरों की ढूंढखोज की गई। इस दौरान एक मजूदर की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें…Earthquake: उत्तर-पश्चिम हिमालय के नीचे बढ़ रहे तनाव से बड़े भूकंप का खतरा, जमीन के नीचे खिंचाव की स्थिति

रविवार को नदी में गिरे एक घायल मजदूर को रेस्क्यू कर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में लाया गया है। जबकि दूसरे मजदूर को ढूंढने के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक रेस्क्यू चालाया। जिसके बाद दिल बहादुर पुत्र रोवी लाल बहादुर निवासी नेपाल का शव बरामद हुआ। जबकि घायल सुमन बहादुर निवासी नेपाल का इलाज जारी है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *