Bihar News: चारा काटने गईं दो युवतियों की चौर में पानी के गड्ढे में डूबने से मौत; परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

[ad_1]

Two girls who went to cut fodder in Begusarai died due to drowning in water pit

अस्पताल पहुंचे मृत युवतियों के परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बेगूसराय के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बजही तारा चौर में शुक्रवार की सुबह पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो युवतियों की मौत हो गई। मृत दोनों युवतियों की पहचान खोदावंदपुर पंचायत वार्ड 1 टोला बजही निवासी विनोद महतो की पत्नी मनीषा देवी (19) और उसी टोला के भूषण महतो की बेटी कुंती कुमारी (16) के रूप में की गई है। कुंती इंटर की छात्रा बताई गई है।

परिजनों ने बताया कि मनीषा अपने भाई हर्ष उर्फ बटोही (10) और पड़ोसी कुंती कुमारी के साथ घास काटने चौर गई थी। जहां घास काटने के बाद चौर के पानी से घोंघा चुनने लगी। उसी दौरान फिसलने से कुंती गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। कुंती को बचाने के लिए मनीषा भी पानी में कूद पड़ी। कुंती को बचाने के दौरान कुंती और मनीषा दोनों पानी में डूब गईं। मनीषा और कुंती को डूबते देख हर्ष भागा-भागा अपने घर पहुंचा। फिर परिजनों को जानकारी दी कि मनीषा और कुंती दीदी डूब गई हैं।

सूचना मिलने के बाद गांव के लोग भागे-भागे चौर में पहुंचे और पानी में गोता लगाकर दोनों को बाहर निकाला। घटना की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। उसके बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठी हो गई। आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया। मनीषा और कुंती दोनों चचेरी बहनें थी। सूचना पाकर पीएचसी पहुंची खोदावंदपुर पुलिस ने दोनों शवों को जरूरी कागजी प्रक्रिया करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

परिजनों ने बताया कि मनीषा शादीशुदा है। इसी वर्ष मनीषा की शादी हसनपुर थाना क्षेत्र के शासन गांव में हुई थी। मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पूरा अस्पताल परिसर परिजनों के चीत्कार से गूंज उठा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *