Mainpuri: पर्यटन मंत्री की जन सुनवाई में गूंजे जमीनों पर कब्जे के मामले, एसडीएम को कब्जा हटाने के दिए आदेश

[ad_1]

Tourism and Culture Minister Jaiveer Singh held  public hearing at camp office in Mainpuri

Mainpuri: पर्यटन मंत्री की जन सुनवाई में गूंजे जमीनों पर कब्जे के मामले
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शनिवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शिविर कार्यालय पर जन सुनवाई की। इस दौरान अधिकांश मामले सरकारी जमीन या पट्टे की जमीनों पर कब्जे के ही सामने आए। पर्यटन मंत्री ने सभी मामलों में तत्काल एसडीएम को पैमाइश कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। साथ ही सभी सरकारी जमीनों की पैमाइश कर उन्हें कब्जामुक्त कराने के लिए कहा।

सुनवाई के दौरान ग्राम प्रधान जसरऊ लक्ष्मी ने बताया कि ग्राम में स्थित चारागाह की भूमि गाटा संख्या 683 का रकबा 50 बीघा है। इसमें से 25 बीघा पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। चारागाह की भूमि पर किए गए अनाधिकृत कब्जे को हटवाकर गांव में संचालित गौशाला से संबद्ध कराने की उन्होंने मांग की। वहीं नगला गुढ़ी, घिरोर नि. सुरेश ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि उनको आवंटित पट्टे की भूमि पर अनधिकृत कब्जा है। 

यह भी पढ़ेंः-फिरोजाबाद पहुंचे रामगोपाल यादव: बोले- भाजपा झूठ की फैक्टरी, गड्ढामुक्त अभियान जनता के साथ एक छल 

दोनों ही मामलों में पर्यटन मंत्री ने कब्जा हटवाने के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक भूमि चकरोड, तालाब, चारागाह, विद्यालय की भूमि, ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा न रहे। अनाधिकृत रूप से कब्जा करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध भू-माफिया के तहत प्रभावी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ेंः- फिरोजाबाद पहुंचे सपा महासचिव रामगोपाल यादव: गैंगस्टर के दो आरोपियों ने चांदी का मुकुट पहनाकर किया स्वागत

पर्यटन मंत्री ने अकबरपुर निवासी बृजेश यादव द्वारा भूमिहीन होने की दशा में आवासीय पट्टा आवंटन कराने के लिए प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर उप जिलाधिकारी सदर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जन-सुनवाई के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार विकास चौहान, पीयूष चंदेल आदि उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *