[ad_1]

Rubina Dilaik डांसिंग रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में आ रही हैं नजर
नई दिल्ली :
Jhalak Dikhhla Jaa 10: रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik ) इन दिनों डांसिंग रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में नजर आ रही हैं. उनका डांस काफी पसंद किया जाता है. इसी बीच वह डांस प्रैक्टिस करते हुए घायल हो गई हैं. रुबीना दिलैक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में दिख रहा है कि उनके पैरों में चोट लगी है. इस फोटो पर फैंस ने काफी सारे कमेंट्स किए हैं. एक फैन ने लिखा, आपका पिछला परफॉर्मेंस देखन लायक था, वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा है, जल्दी ठीक हो जाओ रूबी.
यह भी पढ़ें
MAMA says its all gonna be WORTH IT pic.twitter.com/h2IMKpKLZ9
— Rubina Dilaik (@RubiDilaik) November 14, 2022
बात दें कि रुबीना बेहतरीन डांसर हैं. उनके फैन्स उनकी एक हालत देख कर परेशान हो गए हैं. हाल ही में रुबीना ने अपनी एक और फोटो और वीडियो शेयर की थी, जिसमें उनके गर्दन पर बैंडेड लगे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि रुबीना और सनम रिहर्सल कर रहे हैं. तभी सनम उनके सिर के ऊपर से छलांग लगाने वाले होते हैं, लेकिन वह थोड़ा नीचे रह जाते हैं. इससे रुबीना जमीन पर गिर पड़ती हैं और उनके गर्दन पर चोट लग जाती है. रुबीना ने कैप्शन में लिखा, और कुछ चीजें हमारे बस में नहीं होती हैं.
एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किए. एक्ट्रेस निया शर्मा ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया, ऊप्स. जान कुमार सानू ने लिखा है, गेट वेल सुपरसून रुबी. रुबीना के एक फैन लिखते है, टेक केयर, जल्द ठीक हो जाओ और खुद पर ध्यान दो. एक अन्य यूजर ने लिखा, वह बहुत स्ट्रॉन्ग है और जल्द ही वापस सेट पर लौटेगी.
बता दें कि रुबीना दिलैक छोटी बहू और शक्ति – अस्तित्व के एहसास की में राधिका का किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं. वह बिग बॉस 14 की विजेता रह चुकी हैं.
Featured Video Of The Day
सोनू सूद और सोफी चौधरी मुंबई एयरपोर्ट पर कैजुअल आउटफिट में आए नजर
[ad_2]
Source link