भारत में Audi की बिक्री 88 प्रतिशत बढ़ी, SUV की बिक्री में 187 प्रतिशत का उछाल

[ad_1]

88 प्रतिशत की वृद्धि 

Audi A6

जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता ऑडी की भारतीय बाजार में खुदरा बिक्री इस साल जनवरी-सितंबर के दौरान सालाना आधार पर 88 प्रतिशत बढ़कर 5,530 इकाई रही

पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 2,947 वाहन बेचे थे

audi cost more

पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 2,947 वाहन बेचे थे, वहीं इस साल अब तक 5,530 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई है.

Audi के कई मॉडलों की बिक्री में इजाफा 

Audi Q3

ऑडी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि नये मॉडल क्यू8 ई-ट्रॉन, क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन, क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक पेश किये जाने के साथ-साथ ए4, ए6 और क्यू5 जैसे अन्य मॉडलों की भी मांग लगातार बने रहने से उसकी बिक्री में अच्छी वृद्धि हुई

Audi की SUVs की सेल में 187 प्रतिशत की वृद्धि 

audi q7

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘‘एसयूवी खंड में 187 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. आगामी त्योहारों के दौरान निरंतर मांग रहने के कारण यह वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है.

हर क्वार्टर में ऑडी की बिक्री बढ़ी 

Audi Ev

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, आपूर्ति बाधाओं और उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की चुनौतियों के बावजूद इस वर्ष की पहली छमाही में अच्छे प्रदर्शन ने दूसरी छमाही के सफल होने की आधारशिला रखी है. उन्होंने कहा, हमारे ऑडी क्यू3, ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक, ऑडी क्यू5, ऑडी ए4 और ऑडी ए6 मॉडल में मजबूत मांग रही है

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *