उत्तराखंड: गढ़वाल विवि के तीनों परिसर में 14 अक्तूबर को होंगे छात्रसंघ चुनाव, शाम को घोषित होंगे परिणाम

[ad_1]

Uttarakhand News Student union elections will held in all three campuses of Garhwal University on 14 October

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के तीनों परिसर बिडला परिसर श्रीनगर, बीजीआर परिसर पौड़ी और एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में छात्रसंघ चुनाव 14 अक्तूबर को होंगे। उसकी दिन मतगणना और शाम को चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। श्रीनगर और पौड़ी में छह और सात को नामांकन प्रक्रिया होगी। जबकि एसआरटी बादशाहीथौल में 9 अक्तूबर को नामांकन किए जाएंगे। बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

बिडला परिसर श्रीनगर में छात्रसंघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित 6 पदों, कार्यकारिणी सदस्य के 7 पदों (एक पद छात्रा के लिए आरक्षित) पर निर्वाचन प्रक्रिया होगी। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. आके बेलवाल ने चुनाव कार्यक्रम की तिथियों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण छात्रसंघ चुनाव कराया जाएगा। गढ़वाल विवि के सीनेट हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. ओके बेलवाल ने बताया कि उक्तों पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया शुरु हो गई है। 6 व 7 अक्तूबर को प्रत्याशी नामांकनपत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 8, नाम वापसी व प्रत्याशियों की अंतिम सूची 9 अक्तूबर को जारी की जाएगी।

एक कॉलेज ऐसा भी: …अब जाति व धर्म का बंधन नहीं, यहां सब पढ़ रहे संस्कृत, दो दशक बाद छात्राओं ने लिया प्रवेश

14 अक्तूबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान, दोपहर दो बजे से मतगणना होगी और विजेता प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। 15 अक्तूबर को विजेताओं को शपथ दिलाई जाएगी। प्रो. बेलवाल ने बताया कि अधिसूचना जारी किए जाने से पहले प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ छात्रसंघ चुनाव में कानून व्यवस्था को लेकर बैठक हुई और शांतिपूर्वक चुनाव कराने में पूरा सहयोग करने की बात कही गई। इस दौरान प्रो. आरसीएस कुंवर, प्रो. अतुल ध्यानी, प्रो. एससी सती, डाॅ. किरन वर्मा, डाॅ. राकेश नेगी, डाॅ. अरुण शेखर बहुगुणा, डाॅ. आलोक सागर गौतम आदि मौजूद रहे।

वहीं बीजीआर परिसर पौड़ी के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. राजेश डंगवाल ने बताया कि 6 व 7 अक्तूबर को छात्रसंघ नामांकन होंगे। वहीं एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के निर्वाचन अधिकारी डॉ. केसी पेटवाल ने बताया कि 9 अक्तूबर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक नामांकन किए जाएंगे। 10 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच और इसी दिन 4 बजे तक नाम वापसी, साढ़े 4 बजे तक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी। 11 और 12 अक्तूबर को चुनाव प्रचार और 14 को मतदान होगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *