वाराणसी: ज्ञानवापी के सील वजूखाने में एएसआई सर्वे की मांग का मसाजिद कमेटी ने किया विरोध, 12 को होगी सुनवाई

[ad_1]

Masajid Committee opposed demand for ASI survey in sealed wazu khana of Gyanvapi masjid

ज्ञानवापी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी के ज्ञानवापी स्थित सील वजूखाने में एएसआई सर्वे के लिए राखी सिंह की तरफ से दाखिल प्रार्थना पत्र पर गुरुवार को अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की तरफ से जिला जज की अदालत में आपत्ति दाखिल की गई। जिला जज की अदालत ने प्रकरण की सुनवाई के लिए 12 अक्तूबर की तिथि नियत की है।

मां श्रृंगार गौरी केस की वादिनी राखी सिंह ने बीते 29 अगस्त को ज्ञानवापी स्थित सील वजूखाने के एएसआई सर्वे के लिए 64 पेज का आवेदन अधिवक्ता सौरभ तिवारी और अनुपम द्विवेदी के माध्यम से दायर किया था। 28 सितंबर को राखी सिंह की तरफ से आवेदन की प्रति सभी पक्षों को उपलब्ध कराई गई।

मसाजिद कमेटी ने दिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला

मसाजिद कमेटी ने राखी सिंह की तरफ से दायर आवेदन पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए ज्ञानवापी स्थित वजूखाने के एएसआई सर्वे का विरोध किया है। मसाजिद कमेटी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 17 मई 2022 के आदेश से वजूखाने को संरक्षित व सील किया गया है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के परे जाकर वजूखाने के एएसआई सर्वे के लिए आदेश नहीं दिया जा सकता।

ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी में सर्वे के लिए एएसआई को चार सप्ताह की और मोहलत, 6 नवंबर तक देनी होगी रिपोर्ट

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *