[ad_1]

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के आजमगढ़ जिले के परसहां गांव में 25 जून की रात सोनकर दंपत्ति हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी को लखनऊ की एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपी रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला गांव निवासी सुफियान उर्फ हुसन उर्फ जग्गू पर पर 50 हजार का इनाम घोषित था।
जघन्य वारदात के करीब तीन माह बाद एसटीएफ ने सुफियान को जौनपुर जनपद के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के मलहनी बाजार से गिरफ्तार किया। इस मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। एसटीएफ की पूछताछ में सुफियान ने बुजुर्ग दंपती की हत्या का राज उगला। यह भी बताया कि उन लोगों ने बुजुर्गों के हाथ क्यों काटे थे।
दो आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार
25 जून की रात निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसहां में घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग दंपती विश्वनाथ सोनकर (82) और उनकी पत्नी शनीचरी देवी (80) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। महिला के हाथ काट कर पहने हुए सोने-चांदी के जेवरात भी लूट लिए गए थे। विश्वनाथ सोनकर के पुत्र रामलखन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। खुलासे को लेकर चार टीमें गठित हुई थीं।
[ad_2]
Source link