Bihar News : पासवान कुनबे से आउट हो गए भाई पारस! अरसे बाद रामविलास की जन्मभूमि पर जनसैलाब, चिराग थे, पारस नहीं

[ad_1]

Chirag Paswan paying tribute before father ram vilas paswan death anniversary in khagaria, pashupati absent

दो मां के साथ लिपटकर रो रहे थे चिराग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर पटना में भी कई कार्यक्रम हुए, लेकिन चर्चा में रहा खगड़िया। हाजीपुर की उनकी लोकसभा सीट को लेकर रामविलास के बेटे सांसद चिराग पासवान और भाई केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के बीच कसमकस है, लेकिन अचानक खगड़िया चर्चा में आ गया। खगड़िया रामविलास की जन्मभूमि है और उनकी शुरुआती कर्मभूमि भी। रविवार को उनकी पुण्यतिथि पर खगड़िया के शहरबन्नी में मानो जन-सैलाब उमड़ पड़ा। हाजीपुर को कर्मभूमि बनाने के बाद कई कारणों ने रामविलास अपने गृह क्षेत्र से दूर हो गए थे, लेकिन रविवार को जब चिराग अपने पिता की प्रतिमा के सामने पुण्यतिथि पर सामाजिक भोज देने पहुंचे तो आसपास से जुड़े तमाम लोग दरवाजे पर पहुंच गए। रामविलास पासवान के पूरे कुनबे ने ग्रुप फोटो भी कराई, लेकिन उसमें केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और सांसद प्रिंस का गायब रहना भी चर्चा का विषय बना।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *