[ad_1]

आरोपी आफताब पूनावाला का अब नार्को टेस्ट होगा.
नई दिल्ली:
दिल्ली के छतरपुर में एक फ्लैट में मई में शिफ्ट होने के बाद अगले ही दिन आरोपी आफताब अमीन पूनावाला और श्रद्धा वालकर ने पार्टी की थी. दोनों ने घर मे म्यूजिक बजाकर जमकर डांस किया था. घर के सामने रहने वाले राजेश नाम के एक प्लंबर ने ये खुलासा किया है. राजेश नाम के अनुसार दोनों जब शिफ्ट होने आए थे तो श्रद्धा ने एक बैग टांगा हुआ था और आफताब के पास भी काफी सामान था. आफताब किसी से बात नहीं करता था. मकान मालिक का फोन आया कि नया किराएदार आया है, उसको पानी का कनेक्शन समझा दो. वो सिर्फ हां में जवाब दे रहा था. कोई बात नहीं कर रहा था.
यह भी पढ़ें
श्रद्धा और आफताब को एक साथ देखने वाला चश्मदीद राजेश के मुताबिक इन दोनों ने शिफ्ट होने के बाद अगले दिन ही घर मे पार्टी की थी. घर मे तेज म्यूजिक चल रहा था कुछ और लोग भी घर में थे. इसके साथ ही वो घर के पास की दुकान से दूध या कुछ सामान नहीं लेता था. बाहर से मंगाता था ऑनलाइन. एक बार डिलीवरी बॉय ने मुझसे आफताब का एड्रेस पूछा था फिर आफताब खाना लेने आया था.
दूसरी ओर श्रद्धा वालकर हत्याकांड में अब एक नया खुलासा हुआ है. श्रद्धा की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उसके चेहरे पर चोट के कई निशान दिख रहे हैं. यह तस्वीर दिसंबर 2020 की बताई जा रही है, हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि यह तस्वीर किस वक्त की है. तस्वीर में नाक, गला और गाल पर चोट के निशान साफ दिख रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि श्रद्धा के साथ आफताब किस तरह का बर्ताव करता था.
आफताब का होगा नार्को टेस्ट
श्रद्धा मर्डर मामले (Shraddha Murder) में आरोपी आफताब पूनावाला का अब नार्को टेस्ट होगा. अदालत ने इसकी इजाजत दी है. श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की नार्को जांच से जांचकर्ताओं को ठोस जानकारियां मिलने में मदद मिल सकती हैं.
Featured Video Of The Day
संजय राउत ने कहा – महाराष्ट्र की जनता बालासाहेब ठाकरे के परिवार के साथ ही रहेगी
[ad_2]
Source link