फेस्टिव सीजन में टाटा मोटर्स करेगी जोरदार धमाका, 17 अक्टूबर को लॉन्च करेगी यह नई फेसलिफ्ट कार

[ad_1]

नई दिल्ली : भारत की घरेलू वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स फेस्टिव सीजन के दौरान कार बाजार में जोरदार धमाका करने की तैयारी में जुटी है. इस कंपनी ने मीडियम साइज की अपनी एसयूवी कार हैरियर को पहली बार जनवरी 2019 में कार बाजार में लॉन्च किया था. अब वह इसके फेसलिफ्ट के नए वेरिएंट को बाजार में पेश करने की तैयारी में जुटी है. टाटा मोटर्स ने 2019 में लॉन्च की गई हैरियर की करीब 1 लाख से अधिक यूनिट्स बेचने में कामयाबी हासिल कर ली है. ग्राहकों के बीच इसकी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने इसके डिजाइन और फीचर्स को अपडेट करते हुए इसके फेसलिफ्ट वर्जन को ग्राहकों के सामने पेश करने की योजना बनाई है. हालांकि, मीडियम साइज एसयूवी के सेगमेंट में टाटा मोटर्स को अपने प्रतिद्वंद्वियों की प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब वह वक्त आ गया है, जब उसे प्रतिद्वंद्वियों की बढ़ती तादाद के बीच अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करानी है. आपको यह भी बता दें कि टाटा मोटर्स अपनी नेक्सन मॉडल के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी जल्द ही बाजार में पेश करेगी.

17 अक्टूबर को बाजार में लॉन्च होगी टाटा हैरियर फेसलिफ्ट

टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही के दिनों में अपनी नई हैरियर फेसलिफ्ट से पर्दा उठाया है. कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ-साथ लेटेस्ट फीचर्स को भी पूरी तरह से अपडेट किया है. मीडिया की रिपोर्ट की मानें, तो टाटा मोटर्स अपनी नई हैरियर फेसलिफ्ट को कार बाजार में फेस्टिव सीजन के दौरान 17 अक्टूबर तक लॉन्च कर सकती है.

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू

टाटा मोटर्स ने प्रीमियम एसयूवी हैरियर फेसलिफ्ट मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है. इस प्रीमियम एसयूवी को आप 25,000 रुपये का टोकन मनी का भुगतान करने के बाद बुक करा सकते हैं. ग्राहकों को इसके लिए कंपनी के नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा या फिर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन भी बुक करा सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है.

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट का इंजन

टाटा की नई हैरियर फेसलिफ्ट में 2.0 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन देखने को मिल सकता है. यह 170 पीएस की अधिकतम पावर आउटपुट और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसे 6-स्पीड एमटी या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर एटी से जोड़ा जाएगा. टाटा मोटर्स की पाइपलाइन में एक नया डीआ पेट्रोल इंजन और हैरियर का एक इलेक्ट्रिक वैरिएंट भी है.

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट इंटीरियर अपडेट

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में समें 10.25-इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बड़े टाटा लोगो के साथ एक नया 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड की चौड़ाई को कवर करने वाली एंट्री एंबिएंट लाइटिंग मिलती है. वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो इंटरफेस के साथ 12.3 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.

टाटा सफारी हैरियर फेसलिफ्ट फीचर्स

इसमें नेक्सन फेसलिफ्ट की तरह ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. इसमें नेक्सन फेसलिफ्ट में मिलने वाला 12.3 इंच का बड़ा यूनिट मिल सकता है. टाटा हैरियर में डैशबोर्ड का लेआउट बरकरार रहेगा, लेकिन नकली लकड़ी के ट्रिम के स्थान पर एक नया ग्लास पैनल होगा. इसमें ज्यादा प्रीमियम लेदर फिनिश मिलेगा.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *