डेंगू का कहर: सिरमौर की महिला ने हरियाणा के मुलाना अस्पताल में तोड़ा दम

[ad_1]

Dengue havoc: Woman from Sirmaur dies in Mullana Hospital, Haryana

डेंगू से महिला की मौत(सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में डेंगू जानलेवा हो गया है। जिले की एक महिला की हरियाणा के मुलाना अस्पताल में मौत हो गई है। मृतक की पहचान रितु (37) पत्नी नरेंद्र शर्मा उर्फ लक्की निवासी वार्ड नंबर चार, तारूवाला (पांवटा साहिब) के तौर पर हुई है। जिले में डेंगू से दूसरे दिन यह दूसरी मौत है। जानकारी के अनुसार रितु को तेज बुखार आने के बाद उसके परिजन देहरादून अस्पताल ले गए। यहां मरीज का टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई।

अस्पताल में उपचार के दौरान लगातार महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद प्रबंधन ने उसे टर्सरी केयर यूनिट सुविधा वाले अस्पताल ले जाने की बात कही। लिहाजा, परिजन उसे हरियाणा के मुलाना अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पांवटा नगर परिषद के वार्ड-4 की पार्षद दीपा शर्मा व अश्वनी शर्मा ने बताया रितु शर्मा अपने पीछे पति व तीन बच्चे (दो बेटियांं व एक बेटा) छोड़ गई हैं। बता दें कि पांवटा साहिब के शिवा सनोग निवासी 26 वर्षीय युवक की भी बीते दिन डेंगू से मौत हो चुकी है।

लोगों को किया जा रहा लगातार जागरूक

पांवटा साहिब के तारूवाला निवासी महिला की हरियाणा के मुलाना अस्पताल में मौत हुई है। महिला को सिरमौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया था। महिला देहरादून अस्पताल में डेंगू पाॅजिटिव आई थी। इसके बाद उसे मुलाना अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग डेंगू से निपटने के लिए गंभीर है। लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।– डॉ. केएल भगत, बीएमओ राजपुर (पांवटा साहिब)

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *