Amita Bacchan : लुटेरों के बीच कूदकर शहीद हुए बिहार पुलिस के जवान का नाम और काम चर्चा में था, अब गर्व और मातम

[ad_1]

Bihar Police constable Amita Bachchan martyred, mourning in Munger, police took revenge by Vaishali encounter

जांबाज अमिता बच्चन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अमिता बच्चन की शहादत की खबर सुनकर उनके पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। अमिता बच्चन (32) मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर प्रखंड के शामपुर सहायक थाना क्षेत्र के बहिरा पंचायत अंतर्गत भदौरा गांव निवासी गणेश सिंह के पुत्र थे। इस दुखद घटना से पूरा गांव गमगीन है। पिता को छोड़कर पूरा परिवार वैशाली के लिए निकल गया है। 

पिता को नहीं है घटना की जानकारी 

अमिता बच्चन के ग्रामीण लक्ष्मण कुमार सिंह का कहना है कि परिवार में उनके पिता हैं जो काफी वृद्ध हैं। गांव का हर कोई इस घटना से अवगत है लेकिन अमिता बच्चन के पिता जी गणेश सिंह को किसी ने घटना की जानकारी नहीं दी है। वह अक्सर बीमार रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वह दिल के भी मरीज हैं है। गांव में आज हर तरफ सन्नाटा है। ऐसा लगता है कि जैसे हर घर ने आज अपना बेटा खोया है इसलिए पूरा गांव आज मातम मना रहा है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *