Mau: प्रधान से रंगदारी मांगने में मुख्तार अंसारी का करीबी गिरफ्तार, कहा था- एक लाख दो, नहीं तो तेरी खैर नहीं

[ad_1]

Mukhtar Ansari close aide arrested for demanding extortion from Gram Pradhan in mau

पुलिस की गिरफ्त में रंगदारी मांगने का आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मऊ जिले के खरगजेपुर गांव के प्रधान से प्रधान से रंगदारी मांगने के मामले में मुख्तार अंसारी के करीबी सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वहीं, पुलिस ने इस मामले में मुख्तार के करीबी को गिरफ्तार कर न्यायालय से जेल भेज दिया।

मुकदमे के अनुसार बृजेश सिंह पुत्र स्व. कमल सिंह सरायलखंसी थाना क्षेत्र के खरगजेपुर गांव के निवासी है और वर्तमान में वह ग्राम प्रधान है। बृजेश का आरोप है कि बीते पांच और छह माह पहले मेरे गांव के राजेश सिंह उर्फ राजन और उमेश सिंह पुत्रगण स्व. रामवृक्ष सिंह ने पुलिस लाइन, मऊ स्थित परदहा ब्लाक रोड पर मेरी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। 

एक लाख रुपये एक हफ्ते के अंदर पहुंचा दे नहीं तो..

मुझसे कहा कि तुम्हारे पास बहुत पैसा है। ब्लॉक पर अकेले आते-जाते हो। यदि सुरक्षित रहना चाहते हो तो एक लाख रुपये दे दो, नहीं तो तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। बृजेश का कहना है कि उन्होंने डरकर आरोपियों को एक लाख रुपये दे दिया था। इसके बाद 16 अक्टूबर को मेरे मित्र रविंद्र सिंह मऊ किसी काम से आए थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *