[ad_1]

सीएम योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 अक्तूबर को हाथरस आ रहे हैं। वह बागला कॉलेज के मैदान में भाजपा महिला मोर्चा के बैनर तले होने वाले नारी वंदन सम्मेलन में भाग लेंगे। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। 18 अक्तूबर को पूरे दिन कार्यक्रम स्थल पर अफसर और भाजपा नेता तैयारियों को अंतिम रूप देते नजर आए। पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय ने अन्य जिलों से आए पुलिस बल को दिशा-निर्देश दिए। भाजपाइयों ने भी सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
पिछले कई दिनों से जिले के अफसर और भाजपाई इस सम्मेलन की तैयारी में जुटे हैं। बुधवार को सुबह से ही डीएम अर्चना वर्मा, एसपी देवेश पांडेय ने अधीनस्थों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अधीनस्थों को निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश द्वार, हेलीपैड, वीआईपी गैलरी, सेफ हाउस सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इधर, भाजपाइयों ने भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों के बारे में जानकारी ली। महिला मोर्चा के नारी वंदन कार्यक्रम के लिए भाजपाइयों ने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं को कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की।
सुरक्षा व्यवस्था का किया पूर्वाभ्यास
सीएम के कार्यक्रम के लिए बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास किया गया। दूसरी ओर शहर में पुलिस ने कांबिंग भी की। सीएम के कार्यक्रम को लेकर खुफिया तंत्र पूरी तरह से सतर्क रहा। खुफिया तंत्र के अधिकारी कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का मुआयना लेते रहे। पुलिस महकमे की ओर से बागला कॉलेज मार्ग तक आने वाले सभी मार्ग पर पुलिस तैनात की गई है।
इस तरह रहेगी प्रवेश की व्यवस्थाबागला कॉलेज में होने वाले नारी वंदन सम्मेलन में भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर आम लोगों के प्रवेश के लिए दो द्वार बनाए गए हैं। एक द्वार से विशिष्ट लोग प्रवेश करेंगे। गेट नंबर एक को वीवीआईपी के रिजर्व किया गया है। गेट नंबर दो वीआईपी प्रवेश करेंगे, जोकि बागला इंटर कॉलेज में होकर जाएगा। बागला इंटर कॉलेज के मुख्य गेट को गेट नंबर तीन बनाया गया है। कॉलेज के बराबर से जा रही सड़क को गेट नंबर चार बनाया गया है। इन दोनों से आम लोगों को प्रवेश दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link