झारखंड : सीआईएसएफ जवानों के साथ मुठभेड़ में चार कोयला चोर मारे गए

[ad_1]

झारखंड : सीआईएसएफ जवानों के साथ मुठभेड़ में चार कोयला चोर मारे गए

घायलों में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही हैं.

धनबाद:

झारखंड के धनबाद जिले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों के साथ मुठभेड़ में कम से कम चार कोयला चोर मारे गए, जबकि छह अन्य घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी रांची से 200 किलोमीटर दूर धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र के भीमकनाली ब्लॉक दो क्षेत्र स्थित बेनीडीह कोयला साइडिंग में शनिवार देर रात 12.30 बजे सीआईएसएफ जवानों और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई.

यह भी पढ़ें

धनबाद की पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रीश्मा रमेशन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “सीआईएसएफ को बेनीडीह कोयला साइडिंग पर बड़ी संख्या में कोयला चोरों के एकत्रित होने की सूचना मिली थी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे सीआईएसएफ जवानों ने कोयला चोरों को रोकने की कोशिश की. हालांकि, कोयला चोरों ने जवानों पर गोलीबारी और पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे वहां मुठभेड़ छिड़ गई.”

रमेशन ने बताया कि मुठभेड़ में चार कोयला चोर मारे गए, जबकि छह अन्य घायल हो गए, जिन्हें धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है और उन्हें रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) भेज दिया गया है. रमेशन के मुताबिक, चारों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और मामले की जांच जारी है.

सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है. उन्होंने बताया कि गोली लगने से जिन चार युवकों की मौत हुई है, उन सभी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच की है. सीआइएसएफ ने एक बयान जारी कर कहा, “कोयला चोरी रोकने के दौरान हुई मुठभेड़ में जवानों से राइफल छीनने की कोशिश की गई, जिसके कारण मुठभेड़ हुई और चार लोगों की मौत हो गई. घटना में हताहत चारों लोग कोयला चोर और असामाजिक तत्व थे.”

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में चार लोगों की मौत की हुई है और पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : अपने ‘राजा-महाराजाओं’ के साथ दिल्ली पर ‘हमला’ करेगी BJP : अरविंद केजरीवाल

       

ये भी पढ़ें : कानून मंत्री के सामने कोलेजियम सिस्टम पर चीफ जस्टिस ने की बड़ी टिप्पणी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Featured Video Of The Day

गाजियाबाद में 11 साल की बच्ची को काटने के लिए दौड़े कुत्ते, फिर ऐसे बची जान

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *