Gorakhpur News: भू-माफिया कमलेश ने खुद ही उगल दिए थे मददगार के नाम, पुलिस साक्ष्यों पर कर रही काम

[ad_1]

Land mafia Kamlesh himself had revealed the names of his government assistants.

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : iStock

विस्तार


गोरखपुर में सीलिंग की जमीन बेचकर करोड़पति बना भू माफिया कमलेश यादव ने खुद ही अपने सरकारी मददगारों के नाम उगल दिए थे। उसने पुलिस को बता दिया था कि कैसे वह तहसील से फर्जी दस्तावेज तैयार कराता था और फिर किसी दूसरे को भू स्वामी की जगह पर खड़ा करके रजिस्ट्री करा देता था।

कमलेश के बयान के आधार पर ही पुलिस साक्ष्य जुटाने का काम शुरू की तो जांच में एक-एक कर सभी तथ्यों की पुष्टि होने लगी और फिर शनिवार को सब रजिस्ट्रार चंद्रशेखर शाही को जेल भेजा गया। अब इसके साथ ही पुलिस उन कर्मचारियों की भी जांच तेज कर दी है, जो भू माफिया के इस काम में मददगार थे। फिलहाल, पुलिस के अलावा प्रशासनिक टीम विभागीय जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, भू माफिया कमलेश यादव अपने साथी दीनानाथ प्रजापति व अन्य के साथ मिलकर कई लोगों को सीलिंग की जमीन बेची है। उसके खिलाफ सबसे पहले एक सैनिक की पत्नी सामने आई, जिसके बाद एक-एक करके 31 केस दर्ज किए गए। अब पुलिस की जांच चौरीचौरा तहसील तक पहुंच गई है।

इसे भी पढ़ें: बदल रहा है गोरखपुर: गोलघर में खुलेगा गोरखपुर हाट, प्रदर्शनी में बिक गए थे सारे माल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *