[ad_1]

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच रविवार देर शाम गोलीबारी की घटना हुई। इस घटना में दोनों पक्ष के एक-एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सिंघिया पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। घायलों की पहचान भूषण गांव निवासी जयवीर यादव और दशरथ डीह गांव निवासी ओमप्रकाश पासवान के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, ओमप्रकाश के पिता सोगारथ पासवान और जयवीर के बीच वर्चस्व को लेकर विगत एक वर्ष में कई बार मारपीट की घटना घट चुकी है। रविवार को जयवीर अपने धान का खेत देखने गया था। तभी भूषण गांव और दशरथ डीह गांव के बीच स्थित गाछी में दोनों का आमना-सामना हो गया। इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई। उसमें दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति घायल हो गए। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई।
गोलीबारी की घटना को लेकर डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है। अभी किसी भी पक्ष की ओर से लिखित तौर पर थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link