[ad_1]
Chandra Grahan 2023 time: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहण की घटना को बेहद खास और महत्वपूर्ण माना गया है. साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर शरद पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा है. ज्योतिषाचार्य वेद प्रकाश शास्त्री के अनुसार 30 साल बाद शरद पूर्णिमा के मौके पर ग्रहण लगने जा रहा है, जो इस साल का आखिरी ग्रहण होगा. यह चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा, इसी कारण इसका सूतक काल भी मान्य होगा. जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है, तब चंद्र ग्रहण लगता है. वैज्ञानिक नजरिए से ग्रहण एक खगोलीय घटना मात्र होता है, लेकिन धार्मिक दृष्टि से ग्रहण की घटना को शुभ नहीं माना जाता है. चंद्र ग्रहण को चंद्रमा पर ग्रहण के रूप में जाना जाता है. ग्रहण का प्रभाव देश-दुनिया समेत सभी लोगों के जीवन पर देखने को मिलता है. शरद पूर्णिमा पर लगने वाला चन्द्र ग्रहण 28 अक्टूबर मध्य रात्रि से शुरू होगा और इसका समापन 02 बजकर 25 मिनट तक होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लोगों को इस समय कई विशेष बातों का ख्याल रखना चाहिए. खासतौर से गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. मान्यता है कि ग्रहण के समय नकारात्मक शक्तियां हावी हो जाती हैं. ऐसे में इसका प्रभाव गर्भवती महिलाओं पर विशेष रूप से देखने को मिलता है. गर्भवती महिला के लिए कुछ खास चीजों की मनाही होती है.
[ad_2]
Source link