[ad_1]

सड़क दुर्घटना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पिता व पुत्री बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। सामने से तेज गति में आती बाइक ने उनमें टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार पिता और पुत्री सड़क पर गिरकर घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
27 अक्तूबर की देर शाम अलीगढ़ में थाना पालीमुकीमपुर क्षेत्र के गांव भूपालगढ़ी निवासी मूलचंद पुत्र मित्र सिंह अपनी बेटी रेखा के साथ किसी काम से दादों जा रहे थे। गांव सिंधौली खुर्द के समीप सामने से तेज गति से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पिता पुत्री सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को बिजौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है।
[ad_2]
Source link