Manish Sisodia: सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पीटिशन फाइल करेगी आप, मंत्री आतिशी ने फैसला बताया सुनवाई के विपरीत

[ad_1]

minister Atishi issued statement on questions asked to Manish Sisodia in Supreme Court

मंत्री आतिशी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सुप्रीम कोर्ट ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धन शोधन मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज करते हुए ट्रायल कोर्ट को छह से आठ महीने में सुनवाई पूरी करने के निर्देश दिए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन फाइल करने की तैयारी में है। वहीं, पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ समीक्षा याचिका दायर करने की योजना बना रही है। 

ईडी सिसोदिया से जुड़ी हुई मनी ट्रेल साबित न कर सकी- आतिशी

वहीं, दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज होने का फैसला सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बिलकुल विपरीत करार दिया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से बार-बार पूछने पर ईडी सिसोदिया से जुड़ी हुई मनी ट्रेल साबित न कर सकी। ऐसी स्थिति में धनशोधन और पीएमएलए लगने का सवाल पैदा नहीं होता है। 

सुप्रीम कोर्ट ने ईडी पर काफी तीखे सवाल और टिप्पणियां कीं

आतिशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जब सिसोदिया की जमानत याचिका को सुना जा रहा था, तब सुप्रीम कोर्ट ने ईडी पर काफी तीखे सवाल और टिप्पणियां कीं। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से बार-बार ये सवाल पूछा कि आपके पास सिसोदिया जी से जुड़ी हुई मनी ट्रेल कहा है? क्या सिसोदिया के पास पैसा आया, उनके परिवार के पास पैसा आया या उनसे जुड़ी किसी कंपनी के पास पैसा आया? इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार ये भी कहा कि अगर ईडी सिसोदिया के पास पैसे पहुंचते हुए नहीं दिखा सकती तो धनशोधन और पीएमएलए लगने का सवाल कैसे पैदा होता है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक ईमानदार पार्टी है। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में शानदार तरीके से दिल्ली सरकार चली है। आज तक एक रुपये के भ्रष्टाचार में आम आदमी पार्टी का कोई भी नेता शामिल नहीं हुआ है। आम आदमी पार्टी पर एक रुपये का भ्रष्टाचार भी साबित नहीं होगा, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने न कभी भ्रष्टाचार किया है न कभी करेगी।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *