राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता: सिरमौर को हराकर ऊना ने जीता खिताब, उपायुक्त अपूर्व देवगन ने नवाजे खिलाड़ी

[ad_1]

State level hockey competition: Teams of Sirmaur and Una will face each other in the final match.

चंबा में राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता
– फोटो : संवाद

विस्तार


चंबा चौगान में चल रही राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का खिताब ऊना जिले के नाम रहा। खिताबी मुकाबले में स्कोर बराबर होने पर पेनाल्टी शूटआउट करवाया गया। इसमें ऊना ने सिरमौर को 4-3 से पराजित कर प्रतियोगिता जीत ली। इससे पहले प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मेजबान चंबा और सिरमौर के बीच खेला गया। इसमें सिरमौर ने 2-1 से चंबा को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।

दूसरे सेमीफाइनल में ऊना ने मंडी को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। समापन समारोह में उपायुक्त अपूर्व देवगन ने मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव मुकेश बेदी ने उन्होंने बताया कि प्रदेश के आठ जिलों की टीमों ने भाग लिया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *