Solan News: भूपनगर पंचायत में नहीं है कोई पाकिस्तानी कॉलोनी, पंचायत को बदनाम करने की साजिश

[ad_1]

There is no Pakistani colony in Bhupnagar Panchayat, a conspiracy to defame the Panchayat

भूपनगर पंचायत की कॉलोनी।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी के भूपनगर पंचायत में पाकिस्तानी कॉलोनी नाम से कोई भी बस्ती नहीं है। पुलिस के अनुसार शरारती तत्वों ने जानबूझ कर यहां का फर्जी पता दिया है। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है, जिसने यह पता देकर कोरियर मंगवाया। स्थानीय पंचायत प्रधान सुमन लता ने भी ऐसी कोई कॉलोनी अपनी पंचायत में नहीं होने की बात कही है। भूपनगर पंचायत में कुछ लोगों ने किराये के लिए बहुमंजिला मकान बनाए हैं। जिन मकानों को लोगों ने अपने हिसाब से कॉलोनी के नाम दिए हैं। कुछ दिन पूर्व एक कुरियर आया जिस पर कॉलोनी का नाम पाकिस्तानी कॉलोनी लिखा हुआ था। यहां पर ऐसा पता न मिलने के बाद सोशल मीडिया में बात फैल गई।

हिंदू जागरण मंच ने इस बारे में एसपी को शिकायत पत्र सौंप कर इसकी जांच करने की मांग उठाई। एसपी मोहित चावला ने बताया कि जिस व्यक्ति के नाम पर कोरियर आया है उसे पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। यह व्यक्ति मंगलवार को बद्दी से बाहर था। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी को इसकी रिपोर्ट देने को कहा गया है। मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने ऐसी कोई भी कॉलोनी होने की बात नकारी है। यह किसी की शरारत है और इस बारे में कोरियर कंपनी के संचालकों से भी पूछताछ की जाएगी। अगर इस मामले में सच्चाई पाई गई को दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

सभी के नाम पुलिस में होंगे दर्ज

उधर, भूपनगर पंचायत की प्रधान सुमन लता ने बताया कि उनकी पंचायत में ऐसी कोई कॉलोनी नहीं है। न ही उनके ध्यान में ऐसा कोई मामला इससे पहले आया था। उन्होंने पंचायत में रहने वाले सभी लोगों को अपने नाम व पता पंचायत व पुलिस थाने में दर्ज कराने को कहा है। उन्होंने एसपी से मांग की है कि जो भी पंचायत में इस तरह की गतिविधियों में शामिल है और पंचायत को बदनाम करना चाहता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *