[ad_1]

तीरंदाजी
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
अंतर कॉलेज पुरुष तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीडीसी सांबा 25 अंक के साथ ओवरऑल चैंपियन रहा, जबकि जीडीसी बसोहली नौ अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा। जम्मू विश्वविद्यालय के खेल और शारीरिक शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के तहत मुकाबले जम्मू विश्वविद्यालय के खेल मैदान में हुए। इसमें विभिन्न कॉलेजों के खिलाड़ियों ने भाग लिया और खेल का बेहतर प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में व्यक्तिगत और टीम इवेंट के तहत मुकाबले कराए गए। सोमवार को व्यक्तिगत 30 मीटर स्पर्धा में जीडीसी सांबा का दबदबा रहा। जीडीसी सांबा के आशुतोष शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि अक्षित शर्मा ने रजत और राहुल कुमार ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
वहीं टीम इवेंट के 30 मीटर स्पर्धा में जीडीसी सांबा के नाम स्वर्ण पदक रहा। स्वर्ण विजेता टीम में आशुतोष सिंह, अक्षित सिंह और राहुल कुमार शामिल थे। वहीं रजत पदक जीडीसी बसोहली के नाम रहा। टीम में मुनीश कुमार, संदीप कुमार और मुकेश कुमार थे। जीडीसी पलौड़ा ने कांस्य पदक जीता।
टीम में हर्ष सिंह, गुरसेवक सिंह, कनवीर रगोत्रा और अजय कुमार शामिल थे। कंपाउंड 50 मीटर में जीडीसी करयाल कटड़ा के पंकज कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। जम्मू विश्वविद्यालय के खेल और शारीरिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ. दाउद इकबाल बाबा ने खिलाड़ियों की प्रतिभा की प्रशंसा की। इस दौरान जय भारत, विकास, राज कुमार, पीडी सिंह, संदीप शर्मा, नरेंद्र शर्मा, सोनू कुमारी और संजीव जमवाल मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link