Delhi News: चोरी के शक में मजदूरों ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

[ad_1]

workers beat young man to death on suspicion of theft in Delhi

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


दिल्ली के मधु विहार इलाके में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरों ने एक युवक को चोरी के शक उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेत पड़े युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वहां काम कर रहे तीन मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

मृतक की पहचान वेस्ट विनोद नगर निवासी सोनू (26) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार नवंबर देर रात पुलिस को जल बोर्ड गेट के पास एक कंस्ट्रक्शन साइट पर चोर के पकड़े जाने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को वहां एक युवक अचेत अवस्था में मिला। पुलिस ने युवक को तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सोनू ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने छानबीन करने के बाद वहां से साक्ष्य हासिल किए। 

छानबीन में पता चला कि रात में सोनू कंस्ट्रक्शन साइट पर आया था। मजदूरों का आरोप है कि वह चोरी करने के नीयत से आया था, जिसे मजदूरों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच किसी ने पुलिस को चोर पकड़े जाने की जानकारी दे दी। छानबीन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने छानबीन करने के बाद सोनू की पिटाई करने वाले मजदूरों गांव गुज्जी गोजरा, आगरा यूपी निवासी जीवन, गांव सिरसुगना हाथरस यूपी निवासी अश्वनी और नई मंडी समिति, हाथरस यूपी निवासी राकेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मजदूरों से पूछताछ कर जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *