Shimla News: ऑटोमेटिक व्हीकल नंबर प्लेट रीडर लगाने वाली पहली पंचायत बनी जगातखाना

[ad_1]

Jagatkhana, the first panchayat of Himachal to be equipped with CCTV cameras

जगातखाना पंचायत कुल्लू
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चार जिलों के प्रमुख व्यापारिक केंद्र रामपुर के साथ सटी कुल्लू जिले की जगातखाना पंचायत तीन दर्जन से अधिक कैमरों से लैस हो गई है। यह पंचायत प्रदेश की इकलौती ऐसी पंचायत बन गई है। जहां छह एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर) कैमरे स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा एक पीटीजे सहित कुल 37 नाइट विजन कैमरे पंचायत के विभिन्न स्थानों में लगाए गए हैं। निरमंड विकास खंड की जगातखाना पंचायत रामपुर क्षेत्र से सटी हुई है। बीते कई वर्षों से क्षेत्र में नशे का जाल बढ़ता जा रहा है।

यहां आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ रहीं थी। क्षेत्र में लोगों के लगातार लापता होने के मामले भी पेश आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पंचायत प्रधान सतीश ठाकुर ने गंभीरता दिखाई। उन्होंने एसडीएम निरमंड, विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर और स्थानीय पुलिस प्रशासन से बैठकें कर कैमरे स्थापित करने का निर्णय लिया। पंचायत ने करीब 20 लाख रुपये की लागत से पंचायत के चाटी पुल, जगातखाना पुल, थाचवा, पुलिस थाना ब्रौ, जगातखाना बाजार, चाटी बाजार सहित अन्य स्थानों में कुल 37 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए हैं। इनमें छह ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) कैमरे, दो किलोमीटर की विजन क्षमता वाला एक पीटीजे, जबकि 30 हाई क्वालिटी के नाइट विजन कैमरा स्थापित किए गए हैं।

कैमरों का कंट्रोल रूम पुलिस थाना ब्रौ में स्थापित किया गया है। कैमरों के लगने से पंचायत के लोगों को भी सुरक्षित वातावरण मिलेगा। बुधवार से इन सभी सीसीटीवी कैमरों ने कार्य करना शुरू कर दिया है। इस मौके पर डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि जगातखाना पंचायत में सीसीटीवी कैमरे लगने से पुलिस को काफी मदद मिलेगी। कैमरों की मदद से पुलिस पंचायत क्षेत्र की हर गतिविधी पर नजर रख सकेगी। उन्होंने कैमरे स्थापित करने के लिए पंचायत को बधाई दी। उधर, पंचायत प्रधान सतीश ठाकुर ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में कैमरे स्थापित किए गए हैं। एक साथ छह एएनपीआर कैमरे स्थापित करने वाली जगातखाना पंचायत देश की पहली पंचायत बन गई है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *