[ad_1]

एक नंबर को दो कारें
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के सिकंदरा में रहने वाले स्कूल संचालक की कार के फर्जी नंबर वाली गाड़ी एटा अपार्टमेंट बोदला में खड़ी मिली। स्कूल संचालक ने फर्जी नंबर वाली कार को देखा तो हैरान रह गए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। जांच की जा रही है।
सिकंदरा में होली लाइट स्कूल के संचालक रवि नारंग की स्कूल के नाम से टाटा हैक्सा गाड़ी है, जिसका नंबर यूपी 80 ईयू-7878 है। शुक्रवार की शाम को उनके परिचित ने बताया कि बोदला के एटा अपार्टमेंट में आपके नंबर की गाड़ी खड़ी है। फोटो भी भेजा। इस पर वह चौंक गए क्योंकि उनकी कार उनके स्कूल में मौजूद थी।
इस पर उन्होंने अपार्टमेंट में पहुंचकर कार के मालिक के बारे में पूछताछ की। कार पर अधिवक्ता होने का चिह्न बना था। उन्होंने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। स्कूल संचालक का कहना है कि कार का रंग, मॉडल व नंबर सब कुछ एक जैसा है। उन्होंने मामले की जांच कराने की मांग की है।
[ad_2]
Source link