Chhath Special Train : छठ के अवसर पर रेलवे ने दी विशेष सुविधा, इन रूटों पर चलेंगी 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

[ad_1]

Train Status : Fifteen Pair Of Chhath Special Trains in Bihar By This Route.Indian Railway

train ticket new
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रही है। इसी क्रम में 10 और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

कोलकाता-पटना-कोलकाता छठ स्पेशल  (03133/03134)  

कोलकाता-पटना-कोलकाता छठ स्पेशल (03133)  14 और 16 नवंबर को कोलकाता से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन10.30 बजे पटना पहुंचेगी। यही ट्रेन वापसी में पटना-कोलकाता छठ स्पेशल (03134 बनकर) 15 और 17 नवंबर को पटना से 14.30 बजे खुलकर देर रात्रि 00.25 बजे कोलकाता पहुंचेगी। यह ट्रेन जसीडीह-झाझा- किउल के रास्ते चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 13 और साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे।

दुर्ग-पटना-दुर्ग छठ स्पेशल (08793/08794)

 दुर्ग-पटना छठ स्पेशल ट्रेन (08793) 15 नवंबर को दुर्ग से 14.45 बजे खुलकर अगले दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी। यही ट्रेन वापसी में पटना-दुर्ग छठ स्पेशल (08794) 16 नवंबर को पटना से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 08.20 बजे दुर्ग पहुंचेगी। यह ट्रेन रायपुर-बिलासपुर- राउरकेला-हटिया-बोकारो-गोमो-गया के रास्ते चलेगी। इस स्पेशल में वातानुकूलित श्रेणी के 07 कोच, शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे। 

हैदराबाद-पटना-हैदराबाद छठ स्पेशल (07003/07004) 

 हैदराबाद-पटना छठ स्पेशल ट्रेन (07003) 13, 18 और 20 नवंबर को हैदराबाद से 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 17.15 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 07004 पटना-हैदराबाद छठ स्पेशल 15, 20 एवं 22.11.2023 को पटना से 03.35 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन सिकंदराबाद- बल्लारशाह-गोंदिया-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते चलेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 10 कोच, शयनयान श्रेणी के 02 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।

पुणे-दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल (01105/01106) 

 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (01105) पुणे से 13 और 16 नवंबर को 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन   दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (01106 बनकर) दानापुर से 14 और 17 नवंबर को 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.45 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 12 कोच और शयनयान श्रेणी के 06 कोच होंगे।

पुणे-दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल (01449/01450)

 पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन  (01449) 18 और 25 नवंबर को 06.35 बजे पुणे से खुलकर अगले दिन 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में  दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (01450 बनकर) दानापुर से 19 और 26 नवंबर को 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.40 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 10 और चेयरकार के 04 कोच होंगे।

उधना-दानापुर-उधना अनारक्षित स्पेशल  (09187/09188)  

गाड़ी संख्या 09187 उधना-दानापुर अनारक्षित स्पेशल उधना से 11नवंबर को 18.00 बजे खुलकर 13 नवंबर को 00.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में  दानापुर-उधना अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (09188 बनकर) दानापुर से 13 नवंबर को 04.45 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन भुसावल-  इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच हैं।

योगनगरी ऋषिकेष-मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेष फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (04324/04323) 

योगनगरी ऋषिकेष-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन  (04324) योगनगरी ऋषिकेष से 11 और 14 नवंबर को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेष फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (04323 बनकर ) मुजफ्फरपुर से 12 और 15 नवंबर को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे योगनगरी ऋषिकेष पहुंचेगी। यह ट्रेन हरिद्वार-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-गोरखपुर-हाजीपुर के रास्ते चलेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 03 और साधारण श्रेणी के 15 कोच होंगे। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *