Zoomcar किराए पर लेकर सेल्फ ड्राइव करके फैमिली के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं New Year, जानें कितना आएगा खर्च

[ad_1]

New Year celebration with Zoomcar : नया साल 2024 आने वाला है, तो आप इसे अपने तरीके से सेलिब्रेट करने का प्लान भी बना ही रहे होंगे. हो सकता है कि आप अपनी फैमिली के साथ अपनी पसंदीदा कार को सेल्फ ड्राइव करते हुए किसी पिकनिक स्पॉट या टूरिस्ट प्लेस पर जाना चाहेंगे. यह स्थान आपके राज्य या दूसरे राज्य में भी हो सकता है, लेकिन आपके पास अपनी कार नहीं है. ऐसे में आप क्या करेंगे? लेकिन, आपको चिंता करने की बात नहीं है. देश में लोगों की पसंदीदा कार किराए पर देने के लिए जूमकार प्लेटफॉर्म भी मौजूद है, जहां से आप अपनी पसंदीदा कार को हफ्ते भर या महीने भर तक के लिए किराए पर ले सकते हैं और नए साल पर जश्न मनाने के लिए परिवार के साथ अपने पसंद वाले स्थानों पर जा सकते हैं. आइए, जानते हैं इसके बारे में…

क्या है जूमकार प्लेटफॉर्म

आपको बता दें कि जूमकार भारत में 30 से ज्‍यादा एयरपोर्ट्स पर एयरपोर्ट टर्मिनल डिलीवरी और पिकअप की सुविधा देती है. मेट्रोपोलिटन एयरपोर्ट्स में चेन्नई, दिल्‍ली, मुंबई और बेंगलुरु शामिल हैं, जो जूमकार पर होने वाली 60 फीसदी से ज्‍यादा एयरपोर्ट बुकिंग्‍स करवाते हैं. एयरपोर्ट बुकिंग्‍स में सबसे बड़ी हिस्‍सेदारी 26 से 35 साल के ग्राहकों की है और जूमकार पर एयरपोर्ट बुकिंग्‍स करवाने वाले ज्‍यादातर ग्राहक अपनी कार का इस्‍तेमाल कई दिनों के ट्रिप्‍स में करते हैं. जूमकार मार्केट प्‍लेस पर अब 25,000 से ज्‍यादा 7-सीटर एसयूवी, सेडान, हैचबैक और दूसरी कारें हैं, जो देशभर में ग्राहकों को बेजोड़ सेल्फ ड्राइव की सुविधा देती हैं.

जूम कार बुकिंग प्रक्रिया

सेल्फ ड्राइव को बुक करना काफी आसान है. आप जूमकार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके भी अपनी पसंदीदा कार के मॉडल को बुक करा सकते हैं. इसके अलावा, आप अपने स्मार्टफोन पर जूमकार का ऐप डाउनलोड करके भी उसकी कारों को सेल्फ ड्राइव के लिए बुक करा सकते हैं. इस कार को किराए पर बुक कराने के बाद आप अपने राज्य या दूसरे राज्य में भी सैर-सपाटे के लिए जा सकते हैं. इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके आप अपना पसंदीदा गाड़ी को सलेक्ट करें. इसके बाद सफर की दूरी के लिए किलोमीटर के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको किराए का भुगतान करना होगा. इसके बाद आप अपनी पसंद की कार को सेल्फ ड्राइव करके अपने पंसदीदा गंतव्य तक पहुंचने के लिए सफर पर निकल सकते हैं. यह आपको हवाई अड्डों, स्टेशनों और मॉल के पास महत्वपूर्ण पिक-अप पॉइंट देता है.

कितना पड़ेगा खर्च

अगर आप जूमकार प्लेटफॉर्म के जरिए किराए पर लेकर सेल्फ ड्राइव करके अपने पसंदीदा स्थान पर नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकता है. जूमकार प्लेटफॉर्म पर करीब 25,000 कारों की व्यापक रेंज उपलब्ध है. इसमें हैचबैक से लेकर एसयूवी कारों के 1000 से भी अधिक मॉडल शामिल हैं. इसके लिए आपको एक दिन के लिए रोजाना आपको करीब 1000 रुपये तक का किराया देना होगा. यह किराया आपसे एडवांस में ही ले लिया जाएगा. इसके बाद आप सेल्फ ड्राइव के लिए अपनी पसंदीदा कार को ले सकते हैं.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *