[ad_1]

गांव में जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव इमलिया में बृहस्पतिवार रात बरात में डीजे पर जाति विशेष से संबंधित गाना बजाए जाने से गुस्साए लोगों ने तीन युवकों पर चाकू-तलवार से हमला कर दिया, जिससे तीनों गंभीर घायल हो गए। दो घायलों को बरेली रेफर किया गया है, जबकि तीसरे को जिला अस्पताल में भेजा गया। मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
बृहस्पतिवार रात गांव इमलिया निवासी युवती की शादी थी। गाजियाबाद से बरात आई थी। रात करीब 12 बजे बरात गांव में घूम रही थी। बरात में लगे डीजे पर गाने बज रहे थे। बराती डांस कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बरात भ्रमण के दौरान बरातियों ने अपनी जाति से संबंधित एक गाना बजवाया था। उसको लेकर गांव के कुछ युवक विरोध करने लगे। उस वक्त मामला शांत हो गया।
ये भी पढ़ें- UP: शाहजहांपुर में वीडियो कॉल कर दरोगा ने फंदा लगाकर दी जान, महिला सिपाही से प्रेम प्रसंग की चर्चा
रात करीब दो बजे जयमाला कार्यक्रम चल रहा था। तभी गांव के कुछ युवकों ने गांव इमलिया निवासी सचिन पुत्र महीपाल, सुभाष पुत्र विनेश और शेखर पुत्र हवलदार को पांडाल के नजदीक बरातियों की खड़ी बस के पीछे बुलाया। वहां आरोपियों ने तीनों युवकों पर हमला कर दिया। पहले उनके साथ मारपीट की और शराब की बोतलें उनके सिर में मारीं। बाद में चाकू और तलवार से हमला किया।
[ad_2]
Source link