[ad_1]

बिलासपुर के पांच युवकों की जान नैनीताल हादसे में चली गई
– फोटो : संवाद
विस्तार
नैनीताल में 23 नवंबर को ऐसा क्या खास था जिसको लेकर बिलासपुर के पांच युवा दोस्त नैनीताल जाने के लिए ऐसे बेताब थे जो जैसा जहां था सभी आनन फानन में गाड़ी में सवार होते चले गए। वह भले ही नैनीताल सैर सपाटा करने गए थे, मगर ऐसी जल्दबाजी में जाना परिजनों के गले नहीं उतर रहा है। जबकि, वही नैनीताल सभी के लिए आखिरकार काल ही बन गई। नैनीताल जिले में 24 नवंबर की रात हुए हादसे में कोतवाली क्षेत्र के पांच युवाओं की जानें चलीं गईं। नैनीताल के जिले के कोटाबाग ब्लॉक के देवीपुरा सौड़ मोटर मार्ग के समीप शुक्रवार की रात जिस सफारी कार का हादसा हुआ।
[ad_2]
Source link