Nainital Car Accident: आनन-फानन निकले थे पांचों दोस्त, जिंदगी का आखिरी सफर बनी यात्रा..परिजन उठा रहे सवाल

[ad_1]

Nainital Car Accident: All five friends left in a hurry, the journey became the last journey of their life

बिलासपुर के पांच युवकों की जान नैनीताल हादसे में चली गई
– फोटो : संवाद

विस्तार


नैनीताल में 23 नवंबर को ऐसा क्या खास था जिसको लेकर बिलासपुर के पांच युवा दोस्त नैनीताल जाने के लिए ऐसे बेताब थे जो जैसा जहां था सभी आनन फानन में गाड़ी में सवार होते चले गए। वह भले ही नैनीताल सैर सपाटा करने गए थे, मगर ऐसी जल्दबाजी में जाना परिजनों के गले नहीं उतर रहा है। जबकि, वही नैनीताल सभी के लिए आखिरकार काल ही बन गई। नैनीताल जिले में 24 नवंबर की रात हुए हादसे में कोतवाली क्षेत्र के पांच युवाओं की जानें चलीं गईं। नैनीताल के जिले के कोटाबाग ब्लॉक के देवीपुरा सौड़ मोटर मार्ग के समीप शुक्रवार की रात जिस सफारी कार का हादसा हुआ। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *