[ad_1]

राप्ती नदी में स्नान करते श्रद्धालु।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर में सोमवार की सुबह कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने राप्ती नदी के घाटों पर स्नान और पूजन अर्चन किया। इसे लेकर नगर निगम की तरफ से रविवार को पूरे दिन श्रीगोरक्ष और श्रीराम घाट पर साफ-सफाई कर दी थी।
रविवार को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देशन में अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह, दुर्गेश मिश्र और मुख्य अभियंता संजय चौहान ने दोनों घाट पर साफ सफाई का जाएजा लिया। इन घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्टीमर के साथ एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात रहेंगी। घाटों पर स्थापित अस्थाई कैंप कार्यालय भी स्थापित किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: गरीब बेटियों के सौदेबाजों के मददगारों की तलाश में दबिश, दो को भेजा जा चुका है जेल
अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि रविवार को दोनों घाटों पर पांच सुपरवाइजर और 50 सफाई कर्मचारी साफ-सफाई में लगाए गए। निर्माण एवं जल के जेई, जोनल सफाई निरीक्षक, जोनल अधिकारियों की रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी लगाई गई थी।
[ad_2]
Source link