[ad_1]

निजी भूखंड के अंदर लगे बिजली के खंभे
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ में अतरौली कोतवाली के गांव ककेथल में बिजली विभाग की करतूत से बुजुर्ग दंपती बेहद परेशान हैं। बिजली विभाग ने खाली जमीन होने के बाद भी उनके निजी भूखंड पर खंभा लगा कर बिजली की लाइन खींच दी। अब बुजुर्ग दंपती जगह जगह लाइन हटवाने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही।
गांव ककेथल निवासी नीलम राघव ने बताया कि उनके पति कप्तान सिंह रिटायर्ड राजस्व विभाग कर्मचारी हैं। वह परिवार सहित अलीगढ़ में ही रहते हैं। गांव ककेथल में उनकी पुश्तैनी जमीन है। नीलम ने बताया कि बिजली विभाग ने गांव में विद्युत लाइन खींची थी। उनके भूखंड के बराबर में खाली जमीन पड़ी है।
विभाग ने गांव के ही कुछ लोगों के कहने से परेशान करने की नीयत से उनके भूखंड में खंभा लगा दिया है। बिजली विभाग के कर्मचारियों से कहासुनी की तो तर्क दिया कि खाली जमीन पर चकरोड था, इसीलिए खंभा लगा दिया। हकीकत में राजस्व अभिलेखों में वहां चकरोड नहीं है।
राजस्व विभाग से जमीन पर चकरोड होने की रिपोर्ट मांगी जाएगी। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।– आर के मिश्रा, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण, अलीगढ़
[ad_2]
Source link