बदल रहा है गोरखपुर: नौकरी छोड़कर युवाओं ने जमाए उद्योग, दे रहे हैं रोजगार

[ad_1]

Youth left jobs and set up industries providing employment

गोरखपुर के उद्यमी
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


गोरखपुर जिले में गीडा के विभिन्न सेक्टरों में युवा उद्यमियों ने अपनी मेहनत से नई पहचान बनाई है। गीडा की तरक्की में इनके उद्योगों की सफलता का भी बड़ा योगदान है। कोई प्लास्टिक का डिब्बा बना रहा है तो कोई डिस्पोजल पेपर। फ्लोर मिल से लेकर लौह उपकरणों तक में युवा उद्यमी हाथ आजमा रहे हैं।

पूर्वांचल में रोजगार की कमी का सबसे बड़ा कारण यही था कि आसपास कोई बड़ा औद्योगिक क्षेत्र नहीं था। ऐसे में जिन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिली, वे यहां से रोजगार की तलाश में दिल्ली-मुंबई से लेकर विदेश तक की खाक छानते थे। अब इस स्थिति में बदलाव आने लगा है। गीडा में उद्योगों की स्थापना ने खुद को साबित करने का प्रयास करने वाले युवाओं को एक मौका दिया।

सस्ते रेट में जमीन, मजदूर और कच्चे माल की उपलब्धता ने इन युवाओं को उद्योग स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। नतीजा यह है कि फ्लोर मिल, रेडिमेड गारमेंट्स, प्लास्टिक फैक्टरी से लेकर डिस्पोजल पेपर तक की फैक्टरी युवाओं ने लगाई और उसे सफलतापूर्वक चला भी रहे हैं। यहां तैयार माल को पड़ोसी प्रांत बिहार व पश्चिम बंगाल के अलावा नेपाल के मैदानी इलाकों तक भेजना आसान है, इसलिए उत्पादों को अच्छा व सस्ता बाजार भी मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें: भू-माफिया कमलेश यादव के आईटीआई काॅलेज को सरकारी बनाने की तैयारी, जप्त हो चुकी है संपत्ति

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *