जम्मू: युवक की हत्या कर मांगी फिरौती, पैसे देने गए तो बदलता रहा जगह, गिरफ्तार

[ad_1]

Jammu: Murdered young man and demanded ransom when he went to pay the money he kept changing places arrested

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


नारदानी-रायपुर बनतालाब के 19 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। बुधवार को उसका अपहरण हुआ था। आरोपी ने बंधक बनाकर उसके मोबाइल फोन से परिवार से तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी, मगर रकम देने से पहले ही सिर पर पत्थर मार कर युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने किश्तवाड़ के हत्यारोपी को पकड़ लिया है। उसकी पहचान 23 वर्षीय सतेंद्र कुमार के रूप में हुई जो वर्तमान में पाटोली में किराए के कमरे में रह रहा था और राघव को पांच साल से जानता था।

जानकारी के अनुसार, सतेंद्र निजी कंपनी में काम करता था। उसने बुधवार को राघव का अपहरण और हत्या करने के बाद परिवार से फिरौती मांगी थी। वह पैसे लेकर जम्मू से भागना चाहता था। पुलिस के अनुसार राघव घर से जानीपुर में कंप्यूटर कोचिंग के लिए गया। इस बीच उसके पिता को आरोपी का फोन आया।

मोबाइल नंबर राघव का था। आरोपी ने कहा कि अगर तीन लाख नहीं दिए तो वह राघव को मार देगा। तभी पीड़ित पिता ने सरपंच के साथ चिनौर पुलिस चौकी में शिकायत दी। इस बीच आरोपी का लगातार फोन आता रहा। पारिवारिक सदस्य आरोपी को राघव से बात करवाने के लिए कहते रहे, लेकिन उसने बात नहीं करवाई। इसके बाद पिता के साथ पुलिस टीम सादी वर्दी में बताई जगह पर पैसे लेकर पहुंची, लेकिन आरोपी को पुलिस टीम के साथ होने की भनक लग गई और वह बार-बार स्थान बदलने लगा। बख्शीनगर, बनतालाब, शक्ति नगर तो कभी बरनाई पुल पर पैसे लेकर आने को कहने लगा। फिर अचानक मोबाइल बंद हो गया।

पुलिस ने तकनीकी मदद से आरोपी को किराए के कमरे से पकड़ा। उससे गहनता से पूछताछ की। सख्ती करने पर बोला- उसने राघव की हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी के साथ जाकर शव बरामद किया, जो रायपुर खारी-जगती लिंक रोड के साथ लगते जंगल में था। आरोपी ने बताया कि राघव की हत्या सिर पर पत्थर मार कर की है। 29 नवंबर को रात 11 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया। घटना स्थल से शव बरामद करने के बाद पुलिस ने जीएमसी में पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस का दावा है कि केस में सतेंद्र ही मुख्यारोपी है। उसने कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लिए हत्या को अंजाम दिया है।

लोकेशन ट्रेस करने में पुलिस रही नाकाम

आरोपी फिरौती मांगने के बाद बार-बार अपनी लोकेशन बदलता रहा। वह लगातार मृतक के पारिवारिक सदस्यों के साथ फोन पर बातचीत कर रहा था। परिवार जब पुलिस चौकी में था तब भी आरोपी ने फोन किया, लेकिन पुलिस लोकेशन ट्रेस करने में नाकाम रही। आरोपी जैन नेक्स्ट लैब में काम करता था। पूछताछ में आरोपी ने हत्या का कारण कम समय में ज्यादा पैसा कमाना बताया। पुलिस के अनुसार आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि है या नहीं उसकी जांच की जा रही है। किश्तवाड़ पुलिस से भी इस संबंध में जानकारी मांगी गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *