Bareilly News: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, पति समेत चार लोगों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट

[ad_1]

Married woman died under suspicious condition in Bareilly

मृतका का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के मीरगंज क्षेत्र के गांव कपूरपुर में एक विवाहिता की मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि ससुराल वालों का कहना है कि बहू ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। मृतका की मां की तहरीर पर पति, देवर व सास-ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

कपूरपुर निवासी बीनू देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री रीगल (25 वर्ष) की शादी गांव के ही गजेंद्र सिंह के पुत्र विकास के साथ 24 नवंबर, 2020 को की थी। हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था। कुछ समय बाद ससुराल वाले पांच लाख रुपये और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। असमर्थता जताई तो रीगल को प्रताड़ित किया जाने लगा। उसकी ससुराल जाकर दामाद, सास-ससुर और देवर को समझाया, लेकिन वह लोग नहीं माने।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *