[ad_1]

मां-बेटे की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीतापुर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पौत्र के रोने से परेशान एक बुजुर्ग का उसकी बहू से विवाद हो गया। आवेश में आकर उसने बहू और पौत्र पर बांके से ताबड़तोड़ कई वार कर डाले। पौत्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बहू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना से ग्रामीण स्तब्ध हैं। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। मामला तालगांव थाना क्षेत्र का है। गांव मोहरिया कलां के मजरा देवरिया निवासी कमलाकांत बुजुर्ग हैं।
उसकी पत्नी रामदेवी ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह राशन लेने गईं थीं। इसी दौरान पता चला कि पति ने उसकी बहू और एक वर्षीय पोते पर बांके से गर्दन पर हमला कर दिया। जब वह घर पहुंची तो उसका पोता आयुष (1) और बहू शिखा (22) मरणासन्न हालत में पड़े थे।
पुलिस पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया। वहीं शिखा को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान बहू की भी मौत हो गई। उधर, डबल मर्डर की सूचना पाकर एसपी, सीओ लहरपुर यादवेंद्र यादव व अन्य पुलिसकर्मी गांव पहुंचे।
[ad_2]
Source link