Lucknow: अपहरण व धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के दो आरोपी दबोचे, दो किशोरियों को कराया मुक्त

[ad_1]

Police arrested two accused of kidnapping and conversion.

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Social Media

विस्तार


ननिहाल आई किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पारा पुलिस ने भी 14 वर्षीय किशोरी को बहलाकर अगवा करने व धर्म बदलने का दबाव डालने के आरोपी को दबोचा है।

मलिहाबाद इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के अनुसार वजीरगंज इलाके की रहने वाली 15 साल की किशोरी कुछ दिन पहले मलिहाबाद में ननिहाल आई थी। बृहस्पतिवार को वजीरगंज के गौसगंज निवासी कैफ उर्फ सैफ किशोरी को बहलाकर भगा ले गया था। शुक्रवार को किशोरी के मामा ने केस दर्ज कराया था। पुलिस ने अपहृत किशोरी को ढूंढ निकाला। कैफ पर किशोरी पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का भी आरोप है। पुलिस ने शनिवार को कैफ को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें – 2017 में राजनीति में एंट्री, छह साल में ही मायावती के उत्तराधिकारी घोषित, जानें कौन हैं आकाश आनंद

ये भी पढ़ें – धर्म पथ पर लगाए जा रहे सूर्य स्तम्भ, भगवान श्रीराम के सूर्यवंशी होने का होगा प्रतीक

बंथरा के सादुल्ला नगर निवासी शकील खान कुछ दिनों पहले पारा इलाके से 14 वर्षीय किशोरी को बहलाकर भगा ले गया था। किशोरी के पिता ने पांच दिसंबर को केस दर्ज कराया था। पुलिस ने शकील को गिरफ्तार कर किशोरी को सकुशल मुक्त करा लिया। पुलिस के मुताबिक किशोरी ने बताया कि शकील शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन के लिए उस पर दबाव बना रहा था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *