Bihar: बेगूसराय में आमने-सामने से बुरी तरह टकराईं दो बाइक; युवक की मौत, मां और पत्नी समेत चार लोग गंभीर घायल

[ad_1]

Fierce head on collision between two bikes in Begusarai, youth died, 4 injured including his mother and wife

अस्पताल में भर्ती घायल लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बेगूसराय में दो बाइक की आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक की पत्नी और मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार पिता और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को घटनास्थल से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वनद्वार ढाला स्थित एसएच 55 की है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वनद्वार गांव निवासी विजय कुमार के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में विजय कुमार की पत्नी सीता कुमारी और मां मीना देवी शामिल हैं। जबकि दूसरी बाइक पर सवार रहे नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के कैथ निवासी मुन्ना तांती और उसकी बेटी लक्ष्मी कुमारी भी घायल हुए हैं।

घायल सीता कुमारी ने बताया कि वनद्वार से बाइक पर सवार होकर अपने पति और सास के साथ राजौरा जा रहे थे। तभी वनद्वार के पास विपरीत दिशा कैथ गावं से मंझौल की ओर आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। सीता ने बताया कि इस हादसे में उनके पति विजय कुमार की मौके पर मौत हो गई, जबकि सास और खुद वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

वहीं, इस घटना में घायल हुईं लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि वह अपने पिता के साथ कैथ से मंझौल जा रही थीं। इसी बीच टक्कर हो गई, जिससे वह और उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं, मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *