[ad_1]

                        मृतक अमित का प्रोफाइल फोटो
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
                                
बांका जिले में बहनोई ने अपने दिव्यांग साले को गोली मार कर हत्या कर दी। घटना फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के झाझा गांव की है। मृतक की पहचान अमित कुमार यादव (22) के रूप में की गई है, जबकि हत्यारोपी बहनोई शंभूगंज थाना क्षेत्र के मझगांय गांव का सूरज यादव है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सूरज यादव घटनास्थल से फरार हो गया।
बहनोई के नाम पर ख़रीदा था बाइक
घटना के संबंध में मृतक अमित यादव की मां वीणा देवी का कहना है कि अमित दिव्यांग था। लगभग छह माह पूर्व उसके पुत्र ने प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से अपने बहनोई सूरज यादव के नाम से एक बाइक खरीदा था। प्रत्येक महीने वीणा देवी बाइक की किस्त जमा कर रही थी। लेकिन पिछले एक माह से उसका दामाद सूरज यादव बाइक लेकर अपने घर जाना चाह रहा था। इस बात पर अमित राजी नहीं था, जिसको लेकर अमित और सूरज में कई बार कहासुनी भी हुई।
बाइक नहीं देने पर मार दी गोली
बुधवार की देर संध्या एक बार फिर सूरज झाझा गांव आया और अमित से बाइक की मांग करने लगा। अमित ने बाइक देने से साफ़ इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों साले बहनोई में बहस होने लगी और सूरज अमित को गाली गलौज करने लगा। यह घटना उसके घर से महज दो सौ मीटर की दूरी पर हो रही थी। इसी क्रम में सूरज ने कमर से पिस्टल निकाली और अमित के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही अमित जमीन पर गिर पड़ा और सूरज वहां से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग उधर दौड़ पड़े। वहां पहुंचकर देखा तो अमित खून से लथपथ जमीन पर गिरा पड़ा था। आननफानन में स्थानीय लोग उसे ऑटो से रेफरल अस्पताल ले गये, जहां डा. राय बहादुर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर अमरपुर थाना की पुलिस रेफरल अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। फिर अमरपुर पुलिस ने घटना की जानकारी फुल्लीडुमर थाना को दी। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
[ad_2]
Source link